“हाइड्रोजन बम” का दावा करने के बाद राहुल गांधी बृहस्पतिवार को करेंगे संवाददाता सम्मेलन

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 17 सितंबर (ए)) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें वह कथित “वोट चोरी” से जुड़े नए खुलासे कर सकते हैं।

 

पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करके बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे विशेष प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी ने बीते एक सितंबर को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर ‘वोट चोरी’ से जुड़े अपने पहले के खुलासे का हवाला देते हुए दावा किया था कि ‘‘एटम बम’’ के बाद अब ‘‘हाइड्रोजन बम’’ आने वाला है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना ‘‘मुंह नहीं दिखा पाएंगे।’’

उन्होंने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट चोरी का मुद्दा बीते सात अगस्त को संवाददाता सम्मेलन के जरिये उठाया था। इस खुलासे को उन्होंने ‘एटम बम’ कहा था।