राहुल ने असम के भूकंप प्रभावित इलाकों में सबकी सुरक्षा की कामना की राष्ट्रीय April 28, 2021April 28, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 28 अप्रैल (ए) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के भूकंप प्रभावित इलाकों में सबकी सुरक्षा की कामना करते हुए बुधवार को कहा कि सभी लोग इस मुश्किल घड़ी में असम की जनता के साथ खड़े हैं।