चंडीगढ़: 24 नवंबर (ए) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की कार्रवाई उस संदेश से प्रेरित थी जो भगवान कृष्ण ने पांडवों को दिया था कि युद्ध प्रतिशोध या महत्वाकांक्षा के लिए नहीं, बल्कि धर्म के शासन की स्थापना के लिए लड़ा जाना चाहिए।
रक्षा मंत्री ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र, 10वें अंतरराष्ट्रीय गीता सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा, “भगवान कृष्ण ने अर्जुन को यह भी सीख दी कि जो व्यक्ति धर्म के मार्ग पर चलता है वह कभी नहीं डरता।”