दिल्ली में कोविड के मामलों में वृद्धि: अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक को जांच तेज करने का निर्देश राष्ट्रीय April 8, 2023April 8, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, आठ अप्रैल (ए) राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक और औषधालयों को जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।.