न्यायालय ने केंद्र से ‘हिट-एंड-रन’ दुर्घटनाओं में मुआवजा बढ़ाने पर विचार करने के लिये कहा राष्ट्रीय January 14, 2024January 14, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 14 जनवरी (ए) उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को इस बारे में विचार करने का निर्देश दिया है कि ‘हिट-एंड-रन’ दुर्घटनाओं में मौत या गंभीर रूप से घायल होने के मामले में मुआवजे की राशि क्या सालाना बढ़ाई जा सकती है।