वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को एसएसबी का महानिदेशक नियुक्त किया गया राष्ट्रीय January 19, 2024January 19, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 19 जनवरी (ए) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।