जम्मू: 20 सितंबर (ए)) जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में स्पा की आड़ में कथित तौर पर चलाये जा रहे वेश्यालय पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार रात बैरियन क्षेत्र में एक निजी इमारत में स्थित ‘ब्लू लोटस स्पा सेंटर’ पर छापा मारा।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि स्पा की आड़ में यह वेश्यालय चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मौके से गिरफ्तार किए गए सात लोगों में चार महिलाएं हैं।पुलिस के अनुसार इस संबंध में उधमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।