रायवरम (आंध्र प्रदेश): आठ अक्टूबर (ए)) आंध्र प्रदेश के डॉ. बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिले में बुधवार को पटाखा निर्माण फैक्टरी में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में जान-माल के नुकसान पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा ‘एक्स’ पर किये गये एक पोस्ट के अनुसार, मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पुलिस को संदेह है कि दोपहर करीब एक बजे हुई यह घटना पटाखा निर्माण फैक्टरी में लापरवाही के कारण हुई।
डॉ. बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल मीणा ने कहा कि यह लाइसेंस प्राप्त पटाखा फैक्टरी है।
कंपनी श्री गणपति ग्रैंड फायर वर्क्स का दावा है कि वह 1932 से पटाखों के कारोबार में है।
मीणा ने बताया, ‘सात शव मिले हैं। हम शवों के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। यह एक लाइसेंस प्राप्त फैक्टरी है।’
उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
रामचंद्रपुरम उप-विभागीय पुलिस अधिकारी बी रघुवीर के अनुसार, फैक्टरी को पिछले एक पखवाड़े में दो बार बार-बार चेतावनी दी गई और राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा नोटिस भी जारी किए गए।
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पटाखा फैक्टरी में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बचाव कार्यों की निगरानी के लिए दुर्घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया और पीड़ित परिवारों को सहायता का वादा किया।
विपक्षी नेता और युवजन श्रमिक रायतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कोनासीमा जिले में फैक्टरी में आग की घटना में मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया। रेड्डी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उन्हें सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।