दुखी पिता की वायरल पोस्ट के कारण एसआई और कांस्टेबल निलंबित

राष्ट्रीय
Spread the love

बेंगलुरु: 30 अक्टूबर (ए)) कर्नाटक में एक शोकाकुल पिता की सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद एक पुलिस उप-निरीक्षक और एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पोस्ट में उसने पुलिस की कथित हैरान करने वाली भ्रष्टाचारपूर्ण हरकतों और उत्पीड़न का जिक्र किया था।

शिवकुमार के, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सेवानिवृत्त मुख्य वित्त अधिकारी हैं। उन्होंने सितंबर में अपनी 34 वर्षीय बेटी की ब्रेन हैमरेज से मौत के बाद हुए अनुभव को लिंक्डइन पर साझा किया था। अब यह पोस्ट हटा दी गई है।

पोस्ट में शिवकुमार ने आरोप लगाया था कि उन्हें हर चरण पर रिश्वत देनी पड़ी — एम्बुलेंस, प्राथमिकी की कॉपी, अंतिम संस्कार और डेथ सर्टिफिकेट (कॉरपोरेशन स्टाफ को) के लिए भी।

उन्होंने बेलंदूर पुलिस थाने के एक अधिकारी और एक पुलिसकर्मी पर रिश्वत मांगने और अहंकारपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया था।

उन्होंने लिखा था, “मेरे पास पैसे थे, मैंने दे दिए, लेकिन गरीब लोग क्या करेंगे?”

शिवकुमार के इस दर्दनाक अनुभव पर लोगों ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा कर बेंगलुरु सिटी पुलिस और व्हाइटफील्ड के डीसीपी को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

डीसीपी कार्यालय ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से जवाब देते हुए कहा कि मामले की संपूर्ण जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बृहस्पितवार को डीसीपी कार्यालय ने पोस्ट में कहा, “शिवकुमार की पोस्ट में उल्लिखित घटना के संबंध में बेलंदूर पुलिस थाने के एक पुलिस उप-निरिक्षक और एक पुलिस कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।”

पोस्ट में कहा गया, “पुलिस विभाग किसी भी परिस्थिति में इस तरह के अनुचित या असभ्य व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा।”