मुंबई: 19 नवंबर (ए) मुंबई की एक अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम की पुलिस हिरासत मंगलवार को 23 नवंबर तक बढ़ा दी। सुनवाई के दौरान गौतम ने अदालत से कहा कि उसे महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत इकबालिया बयान देने के लिए ‘‘दबाव’’ डाले जाने की आशंका है।
