वायदा कारोबार में चांदी की कीमत रिकॉर्ड दो लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर

व्यापार 
Spread the love

नयी दिल्ली: 12 दिसंबर (ए)) निवेशकों की मजबूत मांग और सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत में तेजी आई और यह पहली बार रिकॉर्ड दो लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई।

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च डिलीवरी वाले चांदी वायदा में लगातार चौथे दिन तेजी आई और यह 1,420 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 2,00,362 रुपये प्रति किलोग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी।