गुमला: 13 मई (ए)।) झारखंड के गुमला जिले में छह युवकों ने एक लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि लड़की एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वहां पहुंची थी। जब वह तीन अन्य लड़कियों के साथ शौच के लिए कार्यक्रम स्थल से बाहर गई तभी इन आरोपियों ने उन पर हमला किया। अन्य लड़कियां भागने में सफल रहीं, लेकिन पीड़िता भाग नहीं सकी और आरोपी उसे पास के जंगल में ले गए, जहां उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया।दुष्कर्म के दौरान नाबालिग बेहोश हो गयी. लड़की को मृत समझ कर सभी युवक भाग निकले. जब रात में नाबालिग को होश आया तो उसने घर आकर पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. दूसरे दिन पीड़ित नाबालिग के पिता सुरसांग थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी.। पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों को सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा है, उनमें
सुरसांग थाना क्षेत्र के बुकागढ़ा गांव के सुरेंद्र नगेसिया (18 वर्ष), (सिरूपर्धीया, पाकरटांड़, सिमडेगा) का अर्पण रोशन सोरेंग (18 वर्ष), (पूरनापानी गावं, सुरसांग थाना) का विमल कुमार (23 वर्ष), बुकागढ़ा थाना सुरसांग निवासी संजू राम (18 वर्ष), सिरुपर्धीया थाना पाकरटांड़ जिला सिमडेगा निवासी अमरदीप कुल्लू (24 वर्ष) और बुकागढ़ा थाना सुरसांग निवासी दिनेश तिर्की उर्फ नितिन (18 वर्ष) शामिल है.