राष्ट्रीय कांग्रेस विधायक राजभवन में धरने पर बैठे अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय July 24, 2020July 24, 2020Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 24 जुलाई (एएनएस ) राजस्थान में कांग्रेस विधायक तथा अशोक गहलोत सरकार के समर्थक अन्य विधायक शुक्रवार अपराह्न राजभवन के दालान में धरने पर बैठ गए। ये विधायक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का सामूहिक आग्रह करने के लिए राजभवन गए थे।