मामूली विवाद में बेटे ने मां की हत्या की, फरार

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी
Spread the love

कौशांबी: 10 मई (ए)।) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार शाम को मामूली विवाद में एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी और घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मंझनपुर क्षेत्राधिकारी शिवांक सिंह ने बताया कि मंझनपुर थानाक्षेत्र के पुरवा गांव में रहने वाली मेहरुन्निसा (75) के बेटे मोहम्मद जाहिद (25) ने खिड़की से पर्दा हटाने की बात को लेकर गुस्से में उसके सिर पर पत्थर मार दिया।उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल मेहरुन्निसा को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेहरुन्निसा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार आरोपी जाहिद की तलाश शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।