लखनऊ: 16 सितंबर (ए)) समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने निर्वाचन आयोग से 2003 की मतदाता सूची और सात जनवरी 2025 को अंतिम प्रकाशन के बाद से पुनरीक्षण शुरू करने की तारीख के बीच की मतदाता सूची नि:शुल्क उपलब्ध कराने की अपील की है।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पाल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन देकर उनसे मांग की है कि सपा को 2003 की मतदाता सूची और सात जनवरी 2025 को अंतिम प्रकाशन के बाद से पुनरीक्षण शुरू करने की तारीख के बीच की मतदाता सूची मुफ्त में मुहैया करायी जाए ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान सूची की खामियों को दुरुस्त कराने में बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को पूरी तरह सहयोग कर सकें।