लखनऊ,31 जुलाई (ए)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसपी गोयल को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है।1989 बैच के आईएएस अधिकारी, एसपी गोयल ने 31 जुलाई को मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी अफसर माने जाने वाले गोयल, राज्य प्रशासन में कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं. उनका कार्यकाल जनवरी 2027 तक जारी रह सकता है, और इस दौरान राज्य की प्रशासनिक दिशा और नीति में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. केंद्र सरकार द्वारा मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार नहीं मिलने के बाद मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव रहे एसपी गोयल को नया मुख्य सचिव बनाया गया ।