तिरुवनंतपुरम, 28 मार्च (ए)। सोना तस्करी मामले में आरोपी स्वप्ना सुरेश ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने सनसनीखेज खुलासा किया हैं। स्वप्ना ने केरल के स्पीकर पी श्रीरामकृष्णनन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उसे अपने फ्लैट पर गंदे इरादों से बुलाते थे। इस बाबत एजेंसी ने केरल हाई कोर्ट में कुछ डॉक्ट्यूमेंट्स भी जमा किए हैं, जिसके बाद ये जानकारियां सामने आई हैं। स्वप्ना सुरेश ने कहा कि श्रीरामकृष्णनन उसे तिरुवनंतपुरम के पेट्टा में एक फ्लैट पर बुलाते थे, जो उसके अनुसार उसके पास था लेकिन किसी और के नाम पर था। साथ ही, स्वप्ना को कोई अजीब न लगे, इसलिए उसने फ्लैट के वास्तविक मालिक के बारे में बताया था।
स्वप्ना सुरेश का यह बयान एक एडिशनल डॉक्यूमेंट के तौर पर प्रस्तुत किया गया है। स्वप्ना ने ईडी के उप-निदेशक, (कोच्चि) के सामने अटाकुलंगरा की वनिता जेल में 16 दिसंबर, 2020 को बयान दिया। बयान के अनुसार, स्वप्ना ने कहा, ”उसने मुझे फ्लैट के असली मालिक के बारे में बताया ताकि मैं सुरक्षित महसूस कर सकूं। वह मुझे गंदे इरादों के साथ बुलाया करता था। इसके बाद जब मैंने मना कर दिया तो उसने मुझे मिडिल ईस्ट में जहां उसने पहले कहा था, वहां नौकरी देने के लिए इनकार कर दिया। यहां उसने निवेश भी किया हुआ है।”
