उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम की कार्यप्रणाली के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा राष्ट्रीय April 24, 2024April 24, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 24 अप्रैल (ए) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कार्यप्रणाली के कुछ खास पहलुओं पर बुधवार को निर्वाचन आयोग से स्पष्टीकरण मांगा साथ ही निर्वाचन आयोग के एक शीर्ष अधिकारी को अपराह्न दो बजे तलब किया है।