सुप्रीम कोर्ट ने दो महिला पत्रकारों की पुलिस हिरासत बरकरार रखने के आदेश पर रोक लगाई

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 16 अक्टूबर (ए)) उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के खिलाफ सोशल मीडिया मंच पर कथित तौर पर ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी वाला वीडियो प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार दो महिला पत्रकारों की पुलिस हिरासत बरकरार रखी गई थी।

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने उच्च न्यायालय के 13 अक्टूबर के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की और तेलंगाना राज्य से जवाब मांगा।