स्तन पकड़ना और ‘पजामा’ का नाड़ा तोड़ना मामले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के विवादास्पद आदेश का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया राष्ट्रीय March 25, 2025March 25, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 25 मार्च (ए) उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस विवादास्पद फैसले का स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया था कि केवल स्तन पकड़ना और ‘पजामा’ का नाड़ा तोड़ना दुष्कर्म या दुष्कर्म के प्रयास का मामला नहीं माना जा सकता।