बीड: 17 जनवरी (ए)
) महाराष्ट्र के बीड जिले में जीएसटी विभाग के एक राज्य कर अधिकारी (एसटीओ) शनिवार को अपनी कार में मृत पाए गए। वह एक दिन पहले लापता हो गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने बताया कि उनकी जेब से मिले ‘‘सुसाइड नोट’’ में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डाले गए काम के दबाव का जिक्र था।पुलिस के अनुसार, अधिकारी एक चर्चित यूट्यूबर भी थे। पुलिस ने बताया, मृतक की पहचान 35 वर्षीय सचिन नारायण जाधवर के रूप में हुई है। उनका शव धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कपिलधारवाड़ी रोड आर्च के पास खड़ी कार में मिला। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जाधवर महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के अभ्यर्थियों के बीच एक लोकप्रिय शिक्षक और लेखक के रूप में जाने जाते थे।वह अपने यूट्यूब चैनल ‘आईएम इंग्लिश’ के जरिए अंग्रेजी व्याकरण और शब्दावली की कोचिंग देते थे, जिससे लाखों छात्र जुड़े थे।