हापुड़ (उप्र), 20 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। जिले में एक चौंकाने वाले वाकये में एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को ही फोन करके 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी थी।.
