बलिया: 21 अक्टूबर (ए)
) जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार की सुबह 22 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार, सहतवार रेलवे क्रॉसिंग की रेलवे पटरियों के पास आज सुबह एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान सहतवार कस्बे के निवासी सोनू चौहान (22) के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।उन्होंने बताया कि मृतक के सिर और शरीर के विभिन्न हिस्से में चोट के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन कर यह पता लगाया जा रहा है कि युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है या उसकी हत्या हुई है।