हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी 70 साल बाद पहली बार मंदिर परिसर से बाहर निकलेंगे, रामलला के करेंगे दर्शन अयोध्या उत्तर प्रदेश April 27, 2025April 27, 2025Asia News ServiceSpread the loveअयोध्या (उप्र): 27 अप्रैल (ए) हनुमानगढ़ी मंदिर के 70 वर्षीय मुख्य पुजारी आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर पहली बार इस मंदिर परिसर से बाहर निकलकर पास के राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करेंगे।