हैदराबाद, 06 मार्च (ए)। हैैदराबाद पुलिस ने एक पूर्व रणजी क्रिकेटर को गिरफ्तार किया है, जिसपर करीब 40 लाख रुपए की ठगी का आरोप है। यह क्रिकेटर बुदुमुरु नागाराजू खुद को मंत्री केटी रामा राव का निजी सचिव बताकर कॉर्पोरेट कंपनियों को फोन करता था और राव के तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनने की बात कहकर ठगी करता था।
नागाराजू एमबीए पास है और आंध्र प्रदेश की ओर से 2014 और 2016 में रणजी ट्रॉफी मैचों में खेल चुका है। श्रीकाकुलम जिले से आने वाले इस युवा क्रिकेटर को 2018 से 2020 के बीच 10 केसों में गिरफ्तार किया गया था। अब उसे 9 अन्य केसों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, जो अस्पतालों, रियल स्टेट और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की ओर से दर्ज कराया गया था।
