दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात नहीं लाया,तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज उत्तर प्रदेश भदोही December 30, 2024December 30, 2024Asia News ServiceSpread the loveभदोही (उप्र): 30 दिसंबर (ए) भदोही जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र में दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं आने के आरोप में अदालत के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।