गौतम अदाणी के खिलाफ तीनों मामले आपस में जुड़े, एक न्यायाधीश को सौंपे गएः अमेरिकी अदालत राष्ट्रीय January 3, 2025January 3, 2025Asia News ServiceSpread the loveन्यूयॉर्क, तीन जनवरी (ए) अमेरिका की एक अदालत ने रिश्वतखोरी मामले में भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी और अन्य के खिलाफ दायर आपराधिक एवं दीवानी मामलों को ‘आपस में जुड़ा हुआ’ बताते हुए उन्हें आपराधिक मामला देख रहे न्यायाधीश के ही सुपुर्द कर दिया है।