लोहरदगा (झारखंड): नौ अक्टूबर (ए)) झारखंड के लोहरदगा जिले में आठ वर्षीय एक लड़के सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बुधवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग गांव में रात करीब एक बजे यह घटना घटी।घटना की सूचना मिलते ही किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर, थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि घटना के पीछ की क्या वजह है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
एसडीपीओ वेदांत शंकर ने घटना की पुष्टि की है.
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग हत्या के पीछे अंधविश्वास का कारण बता रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.मृतकों में केकरांग निवासी 47 वर्षीय लक्ष्मण नगेसिया, उसकी पत्नी 45 वर्षीय बिफनी नगेसिया और 9 वर्षीय पुत्र रामविलास नगेसिया शामिल हैं।