छिंदवाड़ा: 16 अक्टूबर (ए)) मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन किसानों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बर्चिचोली पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम बघेल ने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे हुई।उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खुरसापार गांव निवासी विवेक (36), संदीप पटेल (37) और अशोक काले (65) के रूप में हुई है। वे अपना ट्रैक्टर ठीक कराने और खेती के औजार खरीदने पांढुर्णा आए थे। घर लौटते समय, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।’’बघेल ने कहा, ‘‘तीनों को नागपुर के एक अस्पताल ले जाया गया क्योंकि यह हादसे की जगह से ज्यादा नजदीक था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौके से फरार ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’