बस खाई में गिरी, बच्चे सहित चार की मौत, 23 अन्य घायल राष्ट्रीय December 25, 2024December 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveनैनीताल: 25 दिसंबर (ए) उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में बुधवार को एक बस के 1500 फुट गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक बच्चे समेत चार यात्रियों की मृत्यु हो गयी और 23 अन्य घायल हो गए।