मुंबई: 27 जुलाई (ए) महाराष्ट्र में नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला एक आवासीय इमारत के ढह जाने की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब चार बजकर 10 मिनट पर शाहबाज गांव में हुआ।उन्होंने बताया कि इमारत में रह रहे कुछ लोगों ने उसमें दरारें पड़ने की शिकायत की थी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग के एक दल को वहां भेजा गया था।
