रायबरेली (उप्र): 25 मई (ए))। रायबरेली के डलमऊ में गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के लिए गए पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन सदस्य गंगा नदी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पालपुर से नौ लोगों का एक समूह आज सुबह डलमऊ गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के लिए पहुंचा था। विसर्जन के दौरान समूह के चार सदस्य कथित तौर पर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।