बीजिंग: 23 सितंबर (ए) हथियार प्रणालियों के लिए ‘सेमीकंडक्टर चिप्स’ विकसित करने में विशेषज्ञता रखने वाले चीन के एक शीर्ष वैज्ञानिक को भ्रष्टाचार निरोधक प्राधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। उनकी कंपनी ‘झेजियांग ग्रेट माइक्रोवेव टेक्नोलॉजी’ ने यह जानकारी दी।
हांगकांग में ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की मंगलवार की खबर के अनुसार, कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे ‘21 सितंबर को कंपनी के वास्तविक नियंत्रक और अध्यक्ष यू फैक्सिन के परिवार से पता लगा कि यू को हुआंगशी के ‘सुपरवायसरी कमीशन’ द्वारा हिरासत में लिया गया है।’