ट्रक एवं कार की टक्कर, महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत राष्ट्रीय February 28, 2025February 28, 2025Asia News ServiceSpread the loveझांसी (उप्र) 28 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार की सुबह एक कार के आगे चल रहे ट्रक में टकरा जाने की घटना में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी: जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।