जयपुर: 25 अक्टूबर (ए)
) अजमेर जिले के बांदनवाड़ा कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सड़क हादसे में 28 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब 28 यात्रियों का एक समूह रामदेवरा जा रहा था तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 28 लोग घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है. घायलों में 2 युवक और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।