वाशिंगटन: 19 सितंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग ने शुक्रवार को बातचीत शुरू की ताकि लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ को अमेरिका में जारी रखने की अनुमति देने के लिए समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी और चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच फोन पर यह बातचीत वाशिंगटन के स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग आठ बजे शुरू हुई।