यदि रोक नहीं है तो ट्विटर को डिजिटल मीडिया संबंधी नए आईटी नियमों का पालन करना होगा: हाई कोर्ट राष्ट्रीय May 31, 2021May 31, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 31 मई (ए) दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि यदि डिजिटल मीडिया संबंधी नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों पर रोक नहीं लगाई गई है तो ट्विटर को इनका पालन करना होगा।