श्रमजीवी ट्रेन विस्फोट कांड के दोनों आरोपियों को भी मिली सजा-ए- मौत उत्तर प्रदेश जौनपुर January 3, 2024January 3, 2024Asia News ServiceSpread the loveजौनपुर, तीन जनवरी (ए)। जौनपुर की अपर सत्र अदालत ने जुलाई 2005 में जिले के हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में हुए बम विस्फोट के मामले में आरोपी दो और लोगों को बुधवार को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनायी।