यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मृत्यु राष्ट्रीय April 10, 2025April 10, 2025Asia News ServiceSpread the loveफिरोजाबाद (उप्र): 10 मार्च (ए) जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार तड़के आए तूफान में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।