दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: दो सितंबर (ए)) राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों का मंगलवार को तबादला कर दिया।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 12वीं बटालियन आरएसी नयी दिल्ली में कमांडेंट के पद तैनात आईपीएस अधिकारी आदर्श सिधू को पाली का जिला पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) मानवाधिकार के पद पर तैनात आईपीएस केवल राम राव को 12वीं बटालियन आरएसी नयी दिल्ली में कमांडेंट के पद पर नियुक्त किया गया है। जबकि गृह विभाग ने भी अपनी सूची जारी की, जिसमें सात आरपीएस अधिकारियों के तबादले और नई जिम्मेदारियों की घोषणा की गई।

आदेश के अनुसार गीता को महिला अपराध अनुसंधान सेल, टोंक से स्थानांतरित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नोहर (जिला हनुमानगढ़) नियुक्त किया गया है। सरिता बड़गुजर को लीव रिजर्व फोर्स सीबीआई, जयपुर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात-उत्तर), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर भेजा गया है। दीपक गर्ग को सीआईडी एससीबी, जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीगंगानगर (जिला सीकर) लगाया गया है। किशोर सिंह चौहान को एसीबी, जोधपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही बनाया गया है। डॉ. तेजपाल सिंह को शाहपुरा (भीलवाड़ा) ग्रामीण का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। राकेश कुमार काछवाल को इंटेलीजेंस अकादमी, जयपुर से सीआईडी एससीबी, जयपुर जोन भेजा गया है। निशांत भारद्वाज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आयोग आयुर्वेदीकरण एवं कल्याण), पुलिस मुख्यालय, जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है।