नेपाल में बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 36 घायल

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

काठमांडू: तीन अक्टूबर (ए)) नेपाल के मधेश प्रांत में शुक्रवार को बस दुर्घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 36 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना हेटौबा सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी-15 से लगे ईस्ट-वेस्ट हाइवे पर चुड़ियामाई मंदिर के निकट हुई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 36 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह रात्रि बस काठमांडू से झापा की तरफ जा रही थी। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।उन्होंने कहा कि 36 घायलों में से 30 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि शेष घायलों को भरतपुर और काठमांडू के अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है।