सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की पैरवी करने को लेकर दो वकील आपस में भिड़े राष्ट्रीय January 19, 2025January 19, 2025Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 19 जनवरी (ए) अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति को रविवार को बांद्रा स्थित एक अदालत कक्ष में पेश किये जाने के बाद अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई क्योंकि उसकी पैरवी करने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए।