स्कूल से लौटते समय दो नाबालिग बहनें लापता, अपहरण का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश देवरिया
Spread the love

देवरिया (उप्र): 25 अक्टूबर (ए)) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दो नाबालिग सगी बहनों के स्कूल से घर नहीं लौटने के मामले में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दोनों बच्चियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार तरकुलवा थाना क्षेत्र की रहने वाली ये दोनों बहनें एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं और शुक्रवार सुबह दोनों वैन से स्कूल गई थीं, लेकिन शाम तक जब वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।

पुलिस ने बताया कि परिवार ने जब स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया, तो बताया गया कि बच्चियों को वैन से वापस घर भेज दिया गया था।

परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।

तरकुलवा थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि नाबालिगों की मां की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही दोनों बहनों को बरामद कर लिया जाएगा।