नयी दिल्ली: एक सितंबर (ए)) दिल्ली में दो यात्रियों ने एक कैब चालक को कथित तौर पर चाकू के बल पर बंधक बना लिया और उससे नकदी, मोबाइल फोन तथा जरूरी दस्तावेज लूट लिये तथा उसे बाहरी उत्तरी दिल्ली में छोड़कर उसकी कार लेकर भाग गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ गोलू (30) और सुरेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।