गढ़वा: 27 अक्टूबर (ए) झारखंड के गढ़वा जिले में सोमवार को ट्रक-मोटरसाइकिल टक्कर में दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना दोपहर में गढ़वा-पलामू मार्ग पर हूर चहल गांव के पास उस समय हुई जब गणेश बैठा (55), छोटू रजक (27) और छोटू की बेटी अंजलि कुमारी (9) छठ पूजा की खरीदारी के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।