नयी दिल्ली: एक दिसंबर (ए)
) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में रविवार देर रात एक रैन बसेरे में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अर्जुन (18) और विकास (42) के रूप में हुई है।अधिकारी ने बताया कि वसंत विहार के कुली कैंप स्थित रैन बसेरे में आग लगने की सूचना देर रात 3 बजकर 28 मिनट पर मिली थी। हमने दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा और दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रैन बसेरे का संचालन सरकार की ओर से किया जा रहा था या फिर किसी निजी संस्था के पास इसकी जिम्मेदारी थी