‘मोटा’ कहकर मजाक उड़ाने पर दो लोगों को गोली मारकर घायल किया, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
Spread the love

गोरखपुर: 10 मई (ए) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ‘मोटा’ कहकर मजाक उड़ाने पर एक व्यक्ति ने दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, बेलघाट थाना क्षेत्र निवासी अर्जुन चौहान 2 मई को अपने चाचा के साथ तरकुलहा देवी मंदिर के पास एक दावत में गया था। वहां मंझरिया गांव से आए अनिल और शुभम नाम के दो युवकों ने खाने के दौरान अर्जुन के मोटापे को लेकर मजाक उड़ाया। उनका कहना था- तू तो मोटू है यार।

इस बात से नाराज अर्जुन ने विरोध किया, लेकिन मौजूद लोगों के हंसने से उसकी नाराजगी गुस्से में बदल गई। इसके बाद उसने अनिल और शुभम को जान से मारने की योजना बना ली।अर्जुन ने इस बात की जानकारी अपने दोस्त आसिफ को दी। दोनों ने मिलकर वारदात की योजना बनाई। उन्हें जानकारी मिली कि अनिल और शुभम दावत के बाद मंझरिया जा रहे हैं। अर्जुन और आसिफ ने कार से उनका पीछा करना शुरू किया। तेनुआ टोल प्लाजा के पास दोनों ने शुभम और अनिल की अर्टिगा कार को ओवरटेक किया। गाड़ी रोककर दोनों को कॉलर पकड़कर कार से बाहर निकाला और उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।वारदात के बाद आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों युवक खतरे से बाहर हैं और इलाज जारी है।एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि शुभम के पिता वीरेंद्र यादव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी अर्जुन चौहान और आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आसिफ एक हिस्ट्रीशीटर है, जबकि अर्जुन पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।