कन्नौज, पांच जनवरी (ए)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जेल से दो विचाराधीन कैदी रविवार रात फरार हो गए. कैदियों ने कंबलों से रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांदी. घटना का खुलासा सोमवार सुबह हाजिरी के दौरान हुआ. मामले में लापरवाही सामने आने पर जेलर, डिप्टी जेलर समेत पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. फरार कैदियों की तलाश जारी है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि फरार कैदियों की पहचान डिंपी उर्फ शिवा और अंकित के रूप में हुई है. डिंपी उर्फ शिवा थाना ताथिया क्षेत्र के मल्गवां गांव का रहने वाला है और उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. वहीं, दूसरा फरार कैदी अंकित थाना तालग्राम क्षेत्र के हजरापुर गांव का निवासी है, जो आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल में बंद था.
फरारी की सूचना पर एसपी विनोद कुमार और डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री अनौगी जेल पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और जेल अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गईं. संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.
इस मामले में जिला प्रशासन ने जेल अधिकारियों की गंभीर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. जिलाधिकारी ने प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर जेलर विनय प्रताप सिंह और डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा तीन जेल वार्डन शिवेंद्र सिंह यादव, अतुल मिश्रा और नवीन कुमार को भी निलंबित किया गया है.