नारायणपुर: 22 सितंबर (ए)
) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों से हुई मुठभेड़ में 40-40 लाख रुपये के इनामी दो शीर्ष माओवादी नेता ढेर हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों की पहचान राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी (63) और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी (67) के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों कमांडरों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने AK-47 असॉल्ट राइफल, INSAS राइफल, बैरल ग्रेनेड लांचर, बड़ी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री भी बरामद की.
नारायणपुर के एसपी रॉबिनसन गुरिया ने बताया कि रजु दादा और कोसा दादा तेलंगाना के करीमनगर से थे. पिछले 3 दशकों से ये ‘डंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी’ की गतिविधियों में शामिल थे और बस्तर क्षेत्र में कई हमलों की योजना बना चुके थे, जिनमें सुरक्षा बलों और नागरिकों की जानें गईं.
रजु दादा के अन्य नामों में गुदसा उसेंदी, विजय, विकल्प और कोसा दादा के अन्य नाम गोपन्ना और बुचन्ना शामिल हैं. गुरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इनके सिर पर 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. अन्य राज्यों और एजेंसियों द्वारा घोषित इनाम और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है