सीवर लाइन की खुदाई के समय मिट्टी धंस जाने से दो मजदूरों की मौत उत्तर प्रदेश मथुरा April 26, 2025April 26, 2025Asia News ServiceSpread the loveमथुरा (उप्र): 26 अप्रैल (ए)।) मथुरा-वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी के निकट सीवर लाइन की खुदाई करते समय मिट्टी धंस जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।